पटना: आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. पटना में बेटियों का जलवा कायम है. पटना के तकरीबन 11 आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में ज्यादातर लड़कियों ने बाजी मारी है. संत जेवियर कॉन्वेंट हाई स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा वारुणी वत्स ने स्टेट टॉप किया है. उसने 99% मार्क्स लाये हैं.
वारुणी वत्स ने मैथ में-100 प्रतिशत, अंग्रेजी में 99 प्रतिशत, हिंदी में 98 प्रतिशत, साईंस में 99 प्रतिशत, कंप्यूटर साईंस में 99 प्रतिशत और सोशल साइंस में 97% माकर्स प्राप्त किये हैं. वहीं उसके पिता रेलवे इंजीनियर है.
डॉक्टर बनना चाहती हैवारुणी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में वारुणी ने बताया कि वारणी के दादा जी एक विख्यात चिकित्सक है. वह उनसे प्रेरणा लेकर डाक्टर बनना चाहती है और सेवा करना चाहती हैं. वहीं, इस सफलता के राज के बारे में उसने बताया कि सेल्फ स्टडी ही छात्रों का अपना हथियार है. जिससे वह परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं. साथ ही कहा कि समय-समय पर शिक्षको का मार्गदर्शन लेना का फायदेमंद होता है.
आईसीएसई बोर्ड की दसवीं स्टेट टॉपर वारुणी वत्स इन्होंने भी लहराया परचम
आईसीएसई के बारहवीं और दसवीं के परिणाम में बिहार के विभिन्न आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों का रिजल्ट इस बार बेहतर रहा है. पटना के संत जेवियर कान्वेंट हाई स्कूल की पांच छात्राओं ने जलवा बिखेरा है. जिनमें दसवीं की टॉपर वारणी वत्स जिसने 99 प्रतिशत मार्क्स लाये, वहीं डॉन बॉस्को एकेडमी के शांभवी सिंह 99% और हर्षित राज संत जोसेफ बांका जिले के छात्र ने भी 99% मार्क्स लाये हैं, वहीं, ईशा रानी संत जोसफ की 98%मार्क्स, साक्षी भागलपुर 98%मार्क्स और सांभवी शेखर संत जोसफ भागलपुर ने भी 98% मार्क्स लाये हैं.