पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई है. इसी के साथ अब तक पटना में 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों की जान गई है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय राज की एम्स में मौत हो गई. विजय राज कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे.
बिहार में 48 घंटे में 23 मौत
वहीं, कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हर दिन मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. सोमवार को 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, पटना के पीएमसीएच में 5, एनएमसीएच में 3 और एम्स में 3 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच मंगलवार को पीएमसीएच में 7 मरीजों की मौत की खबर है. साथ ही, एनएमसीएच में 4 संक्रमितों की खबर है. इस बीच एम्स में एक आईएएस अधिकारी ने दम तोड़ा है.
यह भी पढ़ें: NMCH: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे कोविड वार्ड का दौरा, बाहर हो गयी एक संक्रमित की मौत
कम हुआ 'रिकवरी रेट'
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद रिकवरी रेट (संक्रमणमुक्त होने की दर) में भी गिरावट जारी है. बिहार का रिकवरी रेट पिछले महीने 99 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज किया गया था, जो गिरकर अब 93 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के बाद संक्रमणमुक्त होने की दर में गिरावट आई है, जिससे रिकवरी रेट गिरा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडों पर गौर करें, तो पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में तीन प्रतिशत की गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सात अप्रैल को 85,050 नमूनों की जांच की गई थी, इनमें से 1527 नए संक्रमित मिले थे. राज्य में इस दिन संक्रमण दर 1.79 प्रतिशत थी, जबकि स्वस्थ होने की दर 97.24 प्रतिशत थी.
संक्रमणमुक्त होने की दर में लगातार गिरावट
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 20 मार्च को संक्रमणमुक्त होने की दर 99.23 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जिसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 25 मार्च को संक्रमणमुक्त होने की दर गिरकर 99.06 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जबकि उसके बाद यानी 31 मार्च यह दर गिरकर 98.81 फीसदी दर्ज की गई थी.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, आठ अप्रैल को संक्रमणमुक्त होने की दर 96.68 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि नौ अप्रैल को यह गिरकर 96.03 प्रतिशत और 10 अप्रैल को लुढ़ककर 95.13 प्रतिशत तक पहुंच गया. 11 अप्रैल को यह आंकड़ा लुढ़ककर 94.24 प्रतिशत तक पहुंच गया.