बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी ने की 10 लाख की डिमांड... तो सड़क पर किडनी बेचने निकल पड़ा संजीव - Patna News

पटना की सड़कों पर इन दिनों एक युवक अपनी किडनी का ग्राहक खोज रहा है. उसका कहना है कि पत्नी तलाक के लिए 10 लाख रुपये की मांग कर रही है. इसलिए किडनी बेचने निकला हूं. पढ़ें पूरी खबर...

Husband trying to sell kidney
किडनी बेचने निकला युवक

By

Published : Sep 10, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 12:39 PM IST

पटना:अपनी पत्नी की मांग पूरी करने के लिए इन दिनों राजधानी पटना (Patna) में एक युवक अपनी किडनी (Kidney) बेचने निकला है. संजीव कुमार नाम का युवक तख्ती लेकर सड़क पर किडनी का ग्राहक तलाश रहा है. वह अपनी पत्नी प्रियंका पटेल के साथ ही उसके घर के लोगों से भी परेशान है.

यह भी पढ़ें-MP से बिहार आकर फंस गये ये बेचारे, लड़की तो मिली नहीं, लुट गये 60 हजार

संजीव का कहना है कि सास-ससुर के सिखाने पर पत्नी 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही है. संजीव पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी पत्नी का घर राजापुर पुल मैनपुरा में है. संजीव ने कहा, 'मैंने और मेरे माता-पिता ने प्रियंका को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई. इस संबंध में मैंने पुलिस से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. विवश होकर मुझे अपनी किडनी का ग्राहक ढूंढने के लिए निकलना पड़ा है.'

देखें वीडियो

संजीव ने कहा, 'मेरी शादी प्रियंका पटेल से 5 साल पहले हुई थी. साल भर मामला ठीक-ठाक चला. इसके बाद वह अपने मम्मी-पापा द्वारा सिखाने पर पैसे की मांग करने लगी. मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि पत्नी की डिमांड पूरा कर सकूं और उससे तलाक ले सकूं. पैसे के लिए मेरे पास किडनी बेचने के सिवा कोई चारा नहीं है.'

"मेरी पत्नी, उसका भाई और उसके माता-पिता मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. वह कहती है कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है. 10 लाख रुपये और तलाक दो. मेरे पास खाने के लिए पैसा नहीं है. 10 लाख कहां से लाऊंगा. इसलिए अपनी किडनी बेचकर उसे 10 लाख रुपये दूंगा. अगले दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा. क्योंकि इसके बाद मैं धरती पर रहकर क्या करूंगा? उसने पैसे उगाही के लिए मुझसे शादी की थी."- संजीव कुमार, पीड़ित

यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली

Last Updated : Sep 10, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details