बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी की फरियाद- पति ब्रश नहीं करता, नहाता भी नहीं, तलाक दिलवा दो - Dirty habits

पति की बुरी आदतों से पत्नी इतनी परेशान हो गई कि वह महिला आयोग पहुंच गई और कहा कि मुझे तलाक चाहिए. महिला आयोग के सामने पति ने सुधरने का वादा किया है.

दिलमणि मिश्रा, अध्यक्ष महिला आयोग
दिलमणि मिश्रा, अध्यक्ष महिला आयोग

By

Published : Jan 11, 2020, 7:44 PM IST

पटना:बिहार महिला आयोग में एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा है, जिससे आयोग के लोग भी हैरान हैं. राज्य के वैशाली जिले की एक महिला अपने पति के साथ केवल इसलिए नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह प्रतिदिन स्नान और ब्रश नहीं करता है. महिला आयोग ने इस मामले में दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया है.

यह मामला बिहार के वैशाली जिले के नयागांव की रहने वाली 20 वर्षीय महिला सोनी देवी का है. सोनी देवी ने अपने पति के रोज नहीं नहाने, ब्रश नहीं करने और शेविंग नहीं करने से परेशान होकर महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. महिला ने कहा कि उनके पति का बर्ताव भी ठीक नहीं था.

मनीष और सोनी

की जाएगी कार्रवाई
राज्य महिला आयोग ने सोनी देवी की शिकायत पर उसके पति मनीष राम (23) को अपनी आदतें सुधारने के लिए दो महीने का वक्त दिया है. अगर मनीष अपनी आदतें बदलने में असमर्थ रहता है, तो महिला आयोग उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा.

पति से परेशान पत्नी पहुंची महिला आयोग
आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने शनिवार को बताया कि नयागांव की रहने वाली सोनी ने अपने पति से तलाक दिलाने के लिए गुहार लगाई थी. सोनी ने शुक्रवार को महिला आयोग के कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसका विवाह मनीष से वर्ष 2017 में हुआ था. मनीष पलंबर का काम करता है. सोनी का कहना है, 'पति के शरीर से बदबू आती है, क्योंकि वह न तो ब्रश करता है और न ही स्नान करता है. 10-12 दिनों के बाद स्नान करता है. एक पति के रूप में उसका व्यवहार भी अच्छा नहीं है.'

दिलमणि मिश्रा, अध्यक्ष महिला आयोग

पत्नी ने कहा- तलाक दिलवा दो
सोनी तलाक की मांग पर अड़ी हुई है. वह किसी हाल में अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. उसने आयोग से अपने पति से मुक्ति दिलाने की मांग की है. सोनी अपने मायके द्वारा दिए गए सामान को भी वापस चाहती है.

पति ने सुधरने का किया वादा
आयोग ने इस शिकायत पर उसके पति को सुधरने के लिए दो महीने का समय दिया है. दिलमणि मिश्रा ने बताया कि मनीष ने सुधरने का वादा करते हुए आयोग के सामने अपनी पत्नी का विश्वास जीतने की कोशिश करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details