बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : नशे की हालत में पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को मार डाला - निर्मम

वसुदेवपुरी निवासी गोरख मांझी को शराब की लत थी. वो रोज शराब के नशे में अपनी पत्नी सविता देवी के साथ मारपीट करता था. वहीं दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद को लेकर मारपीट और झगड़ा होता रहता था.

मृतक के घर के सामने भीड़

By

Published : Apr 3, 2019, 5:07 PM IST

पटना: नौबतपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घटना के पीछे का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

दरअसल, वसुदेवपुरी निवासी गोरख मांझी को शराब की लत थी. वो रोज शराब के नशे में अपनी पत्नी सविता देवी के साथ मारपीट करता था. वहीं दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद को लेकर मारपीट और झगड़ा होता रहता था. हमेशा की तरह बुधवार को भी गोरख नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा.

पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को मार डाला

कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या की

नशे की हालत में गोरख ने सविता की जमकर पिटाई की. जब इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के अंजाम देने के बाद गोरख ने पत्नि केमायके वालों को फोन कर कहा कि सविता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन मायके वालों के पहुंचने से पहले ही वो वहां से फरार हो गया था.

परिजनों के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details