बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोर्ट से निकलते ही पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को उठाया और फिर दोनों को... - मसौढ़ी में पत्नी का अपहरण

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पति चंदन की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. काफी ढूंढने के बाद पति ने उसे और उसके प्रेमी को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया. फिर लड़के के पिता से फिरौती की रकम भी मांग ली. पिता के आवेदन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन को गिरफ्तार किया.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Sep 14, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:58 PM IST

पटना (मसौढ़ी): पैसे के लिए अपहरण (Kidnapping case in Patna) करने का मामला झूठा निकला. मामला बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी (Crime in Masaurhi) थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां एक युवक का दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर से अपहरण कर लिया गया. उसके बाद उसके पिता से अपहरणकर्ताओं द्वारा एक लाख की फिरौती मांगी गयी. पिता मसौढ़ी थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद मदद करने की गुहार भी लगायी.

यह भी पढ़ें- मुखिया पति की करतूत... अगवा कर 1 साल तक किया गैंगरेप... गर्भवती होने पर छोड़ा... नाबालिग बनी कुंवारी मां

पीड़ित पिता की शिकायत पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के द्वारा फोन किए गए स्थान पर पीड़ित व्यक्ति को लेकर पहुंचे. जब पुलिस अपने बिछाए गए जाल द्वारा अपहरणकर्ताओं के पास पहुंची तो अपहरण की पीछे की वजह जानकर सभी दंग रह गए.

दरअसल, अपहरण का जो पूरा मामला पीड़ित पिता के द्वारा पुलिस को बताई गई थी वह पूरी तरह से झूठ निकली. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला. जहां अपहृत युवक का संबंध अपहरण करने वाले युवक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग का बताया जाता है.

आपको बता दें कि अपहरण करने वाला युवक चंदन कुमार विक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव का निवासी है. जिसकी शादी मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के बरनी निवासी संजू देवी के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी.

शादी के बाद चंदन कुमार और संजू देवी का एक पुत्र भी हुआ था. शादी के बाद संजू देवी का अक्सर आना जाना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के निशियामा गांव में अपनी बुआ के घर में हुआ करता था. बुआ के घर पर आने जाने के क्रम में उसका संपर्क गांव के ही पंकज कुमार के साथ हो गया था.

धीरे-धीरे यह मुलाकात कब प्रेम प्रसंग में बदल गया, यह किसी को पता ही नहीं चला. प्यार भी ऐसा कि संजू देवी ने अपने पहले पति को छोड़ अपने प्रेमी के संग भागने का मन बना लिया. बस फिर क्या था, मौका देख कर वह अपने प्रेमी पंकज कुमार के साथ फरार हो गई.

भागने के क्रम में वह अपने साथ अपनी शादी में उपहार के रूप में मिले गहनों को भी अपने साथ लेकर चली गई थी. जिस दिन से वह अपने प्रेमी के साथ फरार हुई, उस दिन से सूचना के बाद उसका पति चंदन कुमार उसको ढूंढने में लगा हुआ था. जैसे ही चंदन कुमार को यह सूचना मिली की उसकी पत्नी अपनी प्रेमी के साथ मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय पहुंची है. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से व्यवहार न्यायालय के बाहर उसका इंतजार करने लगा.

जैसे ही संजू देवी व्यवहार न्यायालय से बाहर अपने प्रेमी के साथ निकली, वैसे ही चंदन कुमार ने अपने दोस्तों संग मिल कर उन दोनों को वहां से अपनी गाड़ी में बिठा किडनैप कर अपने साथ गांव लेकर चला गया.

गांव पहुंचने के बाद उन लोगों ने अपहृत युवक पंकज कुमार के पिता दल्लू रविदास को फोन कर यह कहा कि हमने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है. अगर तुम अपने बेटे की सलामती चाहते हो तो 1 लाख रुपए लेकर हमारे बताए गए पते पर आ जाओ. नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

अपहरणकर्ताओं द्वारा फोन पर फिरौती मांगने के बाद पंकज कुमार के पिता पूरी तरह से सदमे में आ गए. पूरी घटना की जानकारी मसौढ़ी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मसौढ़ी थाना पुलिस ने नौबतपुर थाना और विक्रम थाना के सहयोग से अपहृत युवक पंकज कुमार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया. साथ ही अपहरण में शामिल तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- नवादा में डीजे संचालक का अपहरण, जख्मी हालत में पुलिस ने किया बरामद

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details