पटना:राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा थाना इलाके में खेत में काम करने के दौरान बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं खेत में काम कर रहे तीन अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग (Electricity Department) पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को बिजली विभाग के कार्यालय के पास रखकर सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:नालंदा में सड़क हादसा, टेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के पटेल हाल्ट सहबाजपुर गांव का है. जहां गुरुवार की सुबह खेत में काम करने के दौरान पति-पत्नी बिजली के संपर्क में आ गये. जिस कारण झुलसकर दोनों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक पति की पहचान शहबाजपुर निवासी अकलू महतो का 40 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार और उनकी पत्नी नीलू देवी के रूप में की गयी है.
वहीं घायलों में अकलू महतो, उनकी पत्नी और राहुल कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार सभी पांच लोग अपने घर से खेत में सोहनी करने जा रहे थे. इसी दौरान पहले से गिरे 440 वोल्ट तार के संपर्क में सभी लोग आ गए. जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोनों शवों को बिहटा के राघोपुर स्थित बिजली विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार के पास रखकर बिहटा-औरंगाबाद मुख पथ को आगनजी कर जाम कर दिया. इस दौरान परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाने की पुलिस और थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से पटेल हॉल्ट सहवाजपुर गांव में खेत में तार गिरा हुआ है. शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से ठीक नहीं किया गया.
परिजनों ने कहा कि गांव के ट्रांसफार्मर पर स्विच खराब है. कई बार विभाग को शिकायत की गई लेकिन स्विच नहीं बदला गया. और आज सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. वहीं इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पटेल हाल्ट के शहबाजपुर गांव में बिजली तार के संपर्क में आने से पति-पत्नी की मौत की सूचना मिली है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है. हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत हुई है. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पटनाः मलाही पकड़ी चौक पर धरने पर बैठे माले विधायक, मुआवजा मिलने के बाद शांत हुए स्थानीय