बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पटना के कारगिल चौक पर भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने चीन के सामानों का विरोध किया है. वहीं लोगों ने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

tribute_
tribute_

By

Published : Jun 18, 2020, 6:48 AM IST

पटनाः चीन की ओर से भारतीय सैनिकों पर किए गए कायराना हमले का भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने विरोध किया. साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने किया चीन का विरोध
इस बाबत बांकीपुर विधायक नितिन नविन ने बताया कि भारत हमेशा से अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है. लेकिन बार-बार चीन के इशारे पर कभी पाकिस्तान उलझने की कोशिश करता है, तो कभी खुद चीन उलझने की कोशिश करता है. हमारा भारत देश शांतिप्रिय देश है. हम किसी की सीमा में दखल नहीं देते. लेकिन अगर हमें कोई छेड़ता है, तो हम उसे छोड़ते नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, बांकीपुर विधायक ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता पूरी विश्वास के साथ प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है. हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री देश के वीर जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. जिस प्रकार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर सबका सिखाने का कार्य हमारी भारतीय सेना ने की है. निश्चित ही इस बार चालबाज चीन को सबक सिखाने में हमारी भारतीय सेना कोई कसर नहीं छोड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों को चीनी सामान उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर इस शहादत का बदला आप घर बैठे लेना चाहते हैं, तो चीनी समान का बहिष्कार करें.

चीनी समान का करें बहिष्कार
वहीं, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व इस समय चीन से फैली कोरोना को पराजित करने में लगा हुआ है. लेकिन चालबाज चीन अपने आप को घिरता देख, इन सभी से ध्यान हटाने के लिए हमारे शांतिपूर्ण भारत देश से उलझ कर पूरे विश्व का ध्यान कोरोना से हटाना चाहता है. हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री और भारतीय सेना समय पर उचित निर्णय कर चीन को सबक सिखाने का कार्य अवश्य करेगी. हमारे बहादुर जवानों का शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details