मुरादाबाद/पटना:ह्यूमन ट्रैफिकिंग ( Human Trafficking) को लेकर जीआरपी को मेल के जरिए सूचना दी गई कि कुछ बच्चों को कर्मभूमि एक्सप्रेस द्वारा बिहार से पंजाब ले जाया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद जीआरपी और चाइल्ड केयर की संयुक्त टीम मुरादाबाद स्टेशन पहुंची. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची जीआरपी की तलाशी के बाद 32 बच्चों सहित कुल 80 लोगों को मुरादाबाद स्टेशन पर उतार लिया गया. फिलहाल, चाइल्ड केयर द्वारा इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार से बाल श्रम के लिए हरियाणा ले जाये जा रहे 12 बच्चों को UP में कराया गया मुक्त
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
मुरादाबाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता को सूचना मिली कि बिहार से पंजाब जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस में कुछ नाबालिक बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जरिए ले जाया जा रहा है. जिस पर एसपी अपर्णा गुप्ता ने चाइल्ड केयर और जीआरपी सहित कुल चार टीमों का गठन किया गया. जब ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन की सघन तलाशी लेकर कुल बालिग और नाबालिग लोगों को उतारा गया है. चाइल्ड केयर और जीआरपी वाले ट्रेन से उतारे गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि यह नाबालिग बच्चे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ पंजाब जा रहे है.