बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मानव कंकाल संग्रहालय, जहां आज भी सुरक्षित हैं मानव की असली हड्डियां - skeleton museum in Patna

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में असली मानव के हड्डियों को वर्षों से सुरक्षित और संरक्षित रखा गया है. संग्रहालय में मेडिकल के छात्रों को हड्डियों का पठन-पाठन भी कराया जाता है.

मानव कंकाल संग्रहालय

By

Published : Sep 25, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:42 PM IST

पटनाः क्या आपने कभी असली हड्डियों का संग्रहालय देखा है, नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं इंसान के असली हड्डियों के संग्रहालय में, जहां पर हजारों की संख्या में आज भी असली हड्डियों को संरक्षित और सुरक्षित रखा गया है.

हड्डियों का संग्रहालय
राजधानी आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के एनाटॉमी विभाग के संग्रहालय में आज भी मानव शरीर के विभिन्न अंगों की हड्डियों को सुरक्षित और संरक्षित रखा गया है. वैसे तो हर इंसान में 206 हड्डियां पाई जाती है, लेकिन संग्रहालय में उन सभी 206 हड्डियों के वर्गीकरण कर करीब एक हजार से अधिक हड्डियों को रखा गया है. जो एनाटॉमी विभाग को खास बनाता है.

संग्रहालय में रखी हड्डियां

संग्रहालय में हड्डियों का पठन-पाठन
संग्रहालय में मेडिकल छात्रों को हड्डियों का पठन-पाठन भी कराया जाता है. संग्रहालय में हड्डियों के विभिन्न प्रकार और उसके वर्गीकरण आदि के बारे में प्रत्यक्ष रूप से उन्हें समझाया और पढ़ाया जाता है. एनाटॉमी विभाग के एचओडी प्रो. एसएस गुप्ता ने बताया कि यह बिहार का पहला राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल है. उन्होंने कहा कि यहां पर हड्डियों के अलग-अलग 5 सेट रखे गए हैं, जो छात्रों को पढ़ाने के प्रयोग में आते हैं. इसमें कर्व, आर्टिकुलेशन, सर्फेश को छात्र अच्छी तरह से समझ पाते हैं. जो आटोफिसियल हड्डियों में देखने को नहीं मिलती हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संग्रहालय में बहुत से मॉडल हैं जो क्ले और आटोफिशयल के हैं. यहां पर हड्डियों के अलग-अलग ढ़ांचे रखे गए हैं. मानवाधिकार और कई तरह के कानून आ जाने के बाद अब हड्डियों का संग्रह करना नए रूप से बंद हो गया है. लेकिन अभी भी संग्रहालय में बहुत सारी हड्डियों को वर्षों से सुरक्षित और संरक्षित रखा गया है.

संग्रहालय में रखी हड्डियां
Last Updated : Sep 25, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details