पटना (बाढ़): सभी जगहों पर आज सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर अहले सुबह से ही बाढ़ के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने एवं शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - corona virus
सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन को लेकर मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर कई लोग सरकारी गाइडलाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे.
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू है. इस कारण यहां के मंदिरों का पट बंद किया गया है. बावजूद इसके मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. लोग यहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए पूजा-पाठ करते नजर आए. मंदिरों और घाटों पर अधिक संख्या में पहुंचे लेकिन किसी ने मास्क नहीं पहना था और न ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते नजर आए.
बढ़ रहे कोरोना के मामले
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे प्रदेश की सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन फिर लोग बाहर निकल रहे हैंं. यही नहीं बाहर निकले वक्त किसी के भी द्वारा सावधानी नहीं बरती जा रही है. ये सरकार के लिए एक चिंता का विषय है.