बीएसएससी इंटरस्तरीय परीक्षा को लेकर एक्सपर्ट की राय पटना:बिहारएसएससी 12वीं पास युवाओं के लिए एक सुनहारा मौका लेकर आया. 12199 पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो गई है और 11 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी. यह एक बहुत बड़ी वैकेंसी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि लगभग 30 लाख आवेदन भरे जाएंगे. आयोग की माने तो इसकी प्री परीक्षा साल के अंत तक आयोजित हो जाएंगी. ऐसे में इसकी तैयारी कैसे करें यह एक अहम सवाल है. इसके पैटर्न और तैयारी को लेकर विशेषज्ञ ने बातचीत में कई अहम जानकारियां दी हैं.
ये भी पढ़ें : BSSC Interlevel Exam : 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 11098 पदों पर होगी बंपर भर्ती, कैसे और कहां आवेदन करना है..जानें पूरी प्रक्रिया
टफ होने वाला है कंपीटिशन : सिविल सर्विसेज परीक्षाओं और अन्य कंपटीशन की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षाविद और पटना के प्रख्यात शिक्षक कुमार प्रियांक ने बताया कि जाहिर तौर पर यह एक बड़ी वैकेंसी है. इसके लिए अभ्यर्थियों के पास समय भी काम बचा हुआ है. इस परीक्षा में इंटरमीडिएट क्वालिफाइड तो बैठेंगे ही, बैचलर, मास्टर्स और पीएचडी किए हुए अभ्यर्थी भी सम्मिलित होंगे. ऐसे में कंपटीशन टफ होने वाला परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है और चार पर एक नेगेटिव मार्किंग है.
"इसका जो सिलेबस है उसमें डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाएंगे और उसे तीन भाग में बांटा गया है. 50 अंक के जनरल स्टडीज के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें करंट अफेयर्स, इतिहास राजनीति शास्त्र भूगोल इत्यादि विषय से प्रश्न रहेंगे. कक्षा दसवीं तक के एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक पर कमांड कर लें. बीपीएससी या दारोगा जैसी परीक्षा नहीं है, इसलिए सभी टॉपिक पर नजर बनाए रखना जरूरी है."- कुमार प्रियांक, शिक्षाविद
रीजनिंग पर कमांड जरूरी : कुमार प्रियांक ने बताया कि सीधे-सीधे प्रश्न होंगे. इसके अलावा 50 अंक का गणित और विज्ञान के सवाल होंगे. और 50 अंक का रिजनिंग का सवाल होगा. रीजनिंग पर कमांड करने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक रीजनिंग का सेट बनाएं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आयोग ने इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया है और आयोग की ओर से इस लेवल की दूसरी परीक्षा है. ऐसे में अभ्यर्थी पिछली बार के परीक्षा का क्वेश्चन सेट लेकर सॉल्व करें और उससे उनका अंदाजा लग जाए कि क्वेश्चन किस प्रकार के पूछे जाते हैं.
दशहरा से छठ तक पढ़ाई के लिए अनुकूल मौसम : प्रियांक ने बताया कि अभी दशहरा से लेकर छठ पूजा तक का समय पढ़ाई के लिए काफी अनुकूल होता है. क्योंकि इस समय मौसम में अधिक ठंड नहीं होती है, ना अधिक गर्मी होती है. वह अभ्यर्थियों से अपील करेंगे की दशहरा, दिवाली, छठ मनाए, लेकिन अधिक समय पढ़ाई पर फोकस करें और कुछ दिनों के लिए सब कुछ भूल कर अधिक से अधिक क्वेश्चन सेट को सॉल्व करने और जीके जीएस पर कमांड करने की कोशिश करें.