पटना: दानापुर दियारा के गंगहारा और हेतनपुर पंचायत के कई गांव में जानवरों का आतंक है. जानवरों से किसान परेशान हैं. घोड़ा और नीलगाय खेतों में लगे गेहूं, चना, तिलहन, सब्जी समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि हमलोग साल में एक ही फसल उगा पाते हैं उसे भी जानवर नष्ट कर रहे हैं. जानवरों को नहीं रोका गया तो हमलोग भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे.
दानापुर दियारा में घोड़ा और नीलगाय का आतंक, फसल कर रहे नष्ट - Danapur diara
दानापुर दियारा में घोड़ा और नीलगाय का आतंक है. जानवर हजारों एकड़ में लगे गेहूं, चना, तिलहन और अन्य फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं. किसान सरकार से जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.
फसल नष्ट करते घोड़े.
जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था करे सरकार
गंगहारा पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह ने किसानों की सहायता के लिए सरकार से जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है, जिससे किसानों की फसल बचाई जा सके.
"मेरे पंचायत में हजारों बीघा जमीन में फसल लगी है. सैकड़ों लावारिस जानवर फसल बर्बाद कर रहे हैं. इससे किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है. किसान बर्बाद फसल को देख चिंतित हैं कि वे कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे."- योगेंद्र सिंह, गंगहारा मुखिया