बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आज क्या है अमित शाह का कार्यक्रम, पढ़ें एक क्लिक में - etv news

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड भी बनेगा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में आज क्या है अमित शाह का कार्यक्रम, पढ़ें एक क्लिक में
बिहार में आज क्या है अमित शाह का कार्यक्रम, पढ़ें एक क्लिक में

By

Published : Apr 23, 2022, 6:52 AM IST

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं. अमित शाह अपने चार्टर्ड प्लेन से 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद, हेलिकॉप्टर से आरा के जगदीशपुर के दुल्लोर मैदान में उतरेंगे. कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दुल्लौर में सभा को संबोधित करेंगे. उनकी मौजूदगी में यहां 75 हजार राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. दुल्लौर के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज, सासाराम के कॉन्वोकेशन में शामिल होंगे. इसके बाद वे गया जाएंगे, जहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें - 23 अप्रैल को अमित शाह और फागू चौहान दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, DM और SP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

एक साथ लहराएंगे 75 हजार राष्‍ट्रध्‍वज :बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव (Veer Kunwar Singh Vijayotsav) के मौके पर भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक नया इतिहास रचा जाएगा. इस दौरान 75 हजार से ज्यादा तिरंगा हाथ में लिए, राष्ट्रवादियों का हुजूम उन सभी राष्ट्रनायकों का सम्मान और उनका यशोगान करेगा.

विजयोत्सव के मौके पर लाखों लोग जुटेंगे :भाजपा नेता ने कहा कि इस अमृत महोत्सव के तहत वीरभूमि जगदीशपुर में आयोजित हो रहे बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में लाखों लोग पहुंचेंगे और उस धरती को नमन करेंगे. दुलौर के मैदान में शनिवार को विजयोत्सव के मौके पर लाखों लोग जुटेंगे और तिरंगा फहराएंगे. यह देश के लिए पहला मौका होगा जब एक आयोजन स्थल पर तिरंगा प्रेमी इतनी अधिक संख्या में तिरंगा लहरायेंगे.

रोहतास में दीक्षांत समारोह :रोहतास में आज ही आयोजित दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शामिल होंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा:जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान हेलीपैड निर्माण स्थल, दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल और उन सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां अतिथिगण जाने वाले हैं. वहीं एसपी आशीष भारती ने कहा कि चूंकि यह कार्यक्रम आम लोगों के लिए नहीं है. ऐसे में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. बता दें कि डेहरी के जमुहार स्थित जीएनएस विश्वविद्यालय के परिसर में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details