बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पटना में बढ़ी होम डिलीवरी की मांग, प्रतिदिन 2 से 3 लाख की खरीददारी कर रहे राजधानीवासी - होम डिलीवरी की सुविधाएं

राजधानी स्थित शॉपिंग मॉल के एक कर्मचारी का कहना है कि पहले हमारी कंपनी होम डिलीवरी की सुविधा नहीं देती थी. लेकिन सरकार के निर्देश पर होम डिलीवरी की सुविधा आम जनता को मुहैया कराई जा रही है. प्रतिदिन सैकड़ों कॉल्स, सोशल साइट के माध्यम से लोगों के घरों तक होम डिलीवरी की जा रही है.

बढ़ी होम डिलीवरी की मांग
बढ़ी होम डिलीवरी की मांग

By

Published : Apr 13, 2020, 4:01 PM IST

पटना: लॉकडाउन को लेकर लगभग सभी दुकानें बंद है. हालांकि आवश्यक सेवा जैसे मेडिकल इत्यादी को छूट मिला हुआ है. ऐसे में ऑनलाइन मार्केटिंग और होम डिलीवरी की राजधानी पटना में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक आंकड़े के अनुसार पटनावासी प्रतिदिन लगभग 2 से 3 लाख की ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं.

'ग्रॉसरी आइटम की सबसे ज्यादा डिमांड'
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार ने किराना दुकान, पेट्रोल पंप, मेडिकल शॉप, सब्जी मंडी को कुछ शर्तें के अनुसार लॉकडाउन से अलग रखा है. इसको लेकर पटना के कई बड़े शॉपिंग मॉल जो पहले होम डिलीवरी की सुविधाएं नहीं देती थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान कई बड़े शॉपिंग कंपनियां भी होम डिलीवरी के माध्यम से ग्रॉसरी आइटम और खाने के सामान को मुहैया करवा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कॉल और सोशल साइट से ऑर्डर कर रहे लोग'
इसको लेकर पटना के एक शॉपिंग मॉल के कर्मी नीरज कुमार का कहना है कि पहले हमारी कंपनी होम डिलीवरी के सुविधा नहीं देती थी. लेकिन सरकार के निर्देश पर होम डिलीवरी की सुविधा आम जनता को मुहैया कराई जा रही है. प्रतिदिन सैकड़ों कॉल्स सोशल साइट के माध्यम से लोगों के घरों तक होम डिलीवरी की जा रही है. होम डिलीवरी की सुविधा सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details