2023 में बिहार के सरकारी कर्मचारी 36 दिन की छुट्टी का लेंगे मजा, कैबिनेट ने दी स्वीकृति - Bihar Latest news
सरकारी कर्मचारियों को अगले साल यानी 2023 में 36 सरकारी छुट्टी मिलेगी. बिहार सरकार की तरफ से सरकारी छुट्टियों को लेकर वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. कैबिनेट की तरफ से भी मंजूरी मिल गयी है.
2023 में 36 दिन की सरकारी छुट्टी
By
Published : Aug 30, 2022, 10:17 PM IST
पटना: बिहार कैबिनेट ने वर्ष 2023 (Holiday calendar 2023 ) के लिये राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों और सभी राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों के लिये छुटि्यों की मंजूरी कर दी है. पूरे वर्ष में सरकारी कर्मी अधिकतम 36 दिन छुट्टी का मजा ले पायेंगे. वैसे कार्यपालक आदेश के तहत सामान्य अवकाश 15 दिन मिलना है. जिसमें 3 दिन रविवार पड़ रहा है. वहीं एनआई ऐक्ट, 1881 के तहत घोषित अवकाश 21 दिन मिलना है, जिसमें 3 दिन रविवार पड़ रहा है. ऐसे में दोनों मिलाकर कुल छुट्टियों की संख्या 36 दिन हो रही है.
रविवार ने बिगड़ा समीकरण:2023 में 36 दिन की सरकारी छुट्टी में 6 दिन रविवार (Bihar Government Announced Holiday calendar) पड़ रहा है. ऐसे में सरकारी कर्मचारीवास्तविक रुप से 30 दिन ही सरकारी कर्मी छुट्टी का उपभोग करेंगे. इसके अतिरिक्त ऐच्छिक और प्रतिबंधित अवकाशों की संख्या 20 दिन निर्धारित है. लेकिन इनमें से पूरे वर्ष में किन्हीं 3 का ही उपयोग किया जा सकता है. उन 3 दिनों के लिये भी सक्षम प्राधिकार से पहले ही अनुमोदन लेना होता है.
-इस प्रकार कार्यपालक आदेश के तहत सामान्य अवकाश
पर्व
तिथि
दिन
गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस
5 जनवरी
गुरुवार
वसंत पंचमी
26 जनवरी
गुरुवार
संत रविदास जयंती
5 फरवरी
रविवार
महाशिवरात्रि
18 फरवरी
शनिवार
शब-ए-बरात
8 मार्च
बुधवार
सम्राट अशोक अष्टमी
29 मार्च
बुधवार
महावीर जयंती
4 अप्रैल
मंगलवार
वीर कुंवर सिंह जयंती
23 अप्रैल
रविवार
जानकी नवमी
29 अप्रैल
शनिवार
बुद्ध पूर्णिमा
5 मई
शुक्रवार
कबीर जयंती
4 जून
रविवार
चेहल्लुम
6 सितंबर
बुधवार
हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस
28 सितंबर
गुरुवार
दुर्गा पूजा (सप्तमी)
21 अक्टूबर
शनिवार
चित्रगुप्त पूजा/भाई दूज
15 नवम्बर
बुधवार
कुल
15 दिन
3 अवकाश रविवार को
-एनआई ऐक्ट 1881 के तहत घोषित अवकाश
पर्व
तिथि
दिन
गणतंत्र दिवस
26 जनवरी
गुरुवार
होली
8,9 मार्च
बुधवार, गुरुवार
बिहार दिवस
22 मार्च
बुधवार
राम नवमी
30 मार्च
बुधवार
गुड फ्राइडे
7 अप्रैल
शुक्रवार
भीमराव अंबेदकर जयंती
14 अप्रैल
शुक्रवार
ईद उल फितर (ईद)
22 अप्रैल
शनिवार
मई दिवस
1 मई
सोमवार
ईदुल-जोहा (बकरीद)
29 जून
गुरुवार
मुहर्रम
29 जुलाई
शनिवार
स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त
मंगलवार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
6 सितंबर
बुधवार
महात्मा गांधी जयंती
2 अक्टूबर
बुधवार
दुर्गा पूजा (महाअष्टमी)
22 अक्टूबर
रविवार
दुर्गा पूजा (महानवमी)
23 अक्टूबर
सोमवार
दुर्गा पूजा (विजयादशमी)
24 अक्टूबर
मंगलवार
दीपावली
12 नवम्बर
रविवार
छठ पूजा
19,20 नवम्बर
रविवार, सोमवार,
क्रिसमस
25 दिसंबर
सोमवार
कुल
21 दिन
3 अवकाश रविवार को
-ऐच्छिक/प्रतिबंधित अवकाश (पूरे वर्ष में किन्हीं तीन का उपयोग किया जा सकता है)