पटना:देशभर में होली का त्यौहार (Holi Festival 2022) मनाया जाना शरू हो चुका है. इसी के तहतमसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने गुरुवार शाम को अपने अनुमंडल कार्यालय में सभी कर्मचारियों संग होली (Holi 2022 in bihar) खेली. एसडीएम ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. होलिका दहन और होली पर्व को लेकर मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में सभी जगहों पर दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
पढ़ें: बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं और विदेशी नागरिकों ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली
एसडीएम ने दी होली की शुभकामनाएं: एसडीएम के साथ ही एएसपी वैभव शर्मा ने भी लोगों को होली की बधाई दी है. साथ ही ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. होली पर्व के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सभी प्रखंडों के अति संवेदनशील जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. असामाजिक तत्वों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 30 से अधिक होलिका दहन का स्थल चिन्हित किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक अति संवेदनशील घोषित किए गए थे. मसौढ़ी शहर में एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल गति करने, बाइक पेट्रोलिंग करने और अब तक 107 के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है. होली पर्व को लेकर लगातार दागियों पर नजर रखी जा रही है.