पटना:मंगलवार को पूरे प्रदेश में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी की सड़कों पर होली का खुमार देखने को मिल रहा है. हर चौक-चौराहों पर होली खेलते लोग नजर आ रहे हैं. हर जाति-वर्ग के लोग सामाजिक बंदिशों से ऊपर उठकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं.
बच्चे-बुजुर्ग गाड़ियों से घूम-घूम कर होली मना रहे हैं. वहीं, कई इलाकों में कुर्ता फाड़ होली भी देखने को मिल रही है. होली के मद्देनजर पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. पटना की सड़कों पर चारों तरफ पुलिस जिप्सी लगाकर राउंड करती नजर आ रही है.