बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कों पर कुर्ता-फाड़ होली खेलते नजर आ रहे बच्चे - राजधानी की सड़कों पर कुर्ता-फाड़ होली खेलते नजर आ रहे बच्चे

पटना की सड़कों पर बच्चे और युवा होली नजर आ रहे हैं. सभी खुशी-खुशी एक-दूसरे को रंग लगाते दिख रहे हैं.

होली खेलते नजर आ रहे बच्चे
होली खेलते नजर आ रहे बच्चे

By

Published : Mar 10, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:31 PM IST

पटना:मंगलवार को पूरे प्रदेश में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी की सड़कों पर होली का खुमार देखने को मिल रहा है. हर चौक-चौराहों पर होली खेलते लोग नजर आ रहे हैं. हर जाति-वर्ग के लोग सामाजिक बंदिशों से ऊपर उठकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं.

बच्चे-बुजुर्ग गाड़ियों से घूम-घूम कर होली मना रहे हैं. वहीं, कई इलाकों में कुर्ता फाड़ होली भी देखने को मिल रही है. होली के मद्देनजर पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. पटना की सड़कों पर चारों तरफ पुलिस जिप्सी लगाकर राउंड करती नजर आ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस अलर्ट

बता दें कि हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल मौजूद है. पुलिस-प्रशासन की उत्पात मचाने वालों पर पैनी निगाह है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आमजन भी काफी सतर्क नजर आ रहे हैं. लोग शरीर का ख्याल रखते हुए पर्व मनाते देखे जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details