पटनाः राजधानी पटना समेत आज पूरे बिहार में होली की धूम है. वहीं, इस मौके पर राजनीति गलियारे में भी होली पर गुलाल और रंग उड़ाए जा रहे हैं. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता के अंदाज में होली खेल रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आज पापा को बहुत मिस कर रहा हूं.
तेज प्रताप यादव के घर ब्रज और मथुरा से कलाकार आए हुए हैं. जिन्हें तेज प्रताप यादव ने बुलवाया है. बता दें कि ये कलाकार जन्माष्ट्मी और होली पर जरूर आते हैं. इल बार भी बाहर से11 कलाकार आए हैं.