पटना:लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए 50 जोड़ी विमानों का लगातार परिचालन किया जा रहा है. ठंड के साथ-साथ अब कुहासा भी बढ़ गया है जिसकी वजह से रनवे पर विजिबिलिटी भी कम हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे सहित एयरपोर्ट के कई क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट लगाई है.
पटना: एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी हुई कम, लगाई गई हाई मास्ट लाइटें - Loknayak Jayaprakash Airport
पटना एयरपोर्ट के रनवे पर ठंड के कारण विजिबिलिटी कम रहती है, इस कारण विमान को लैंड करवाने और टेकऑफ में काफी दिक्कत होती है. इसको लेकर रवने पर अच्छे प्रकाश की आवश्यकता होती है, जिसका प्रबंध किया गया है.
सुबह और रात के समय में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम रहती है, इस कारण विमान को लैंड करवाने और टेकऑफ में काफी दिक्कत होती हैं. इसको लेकर रवने पर अच्छे प्रकाश की आवश्यकता होती है, जिसका प्रबंध किया गया है.
'100 मीटर की साफ विजिबिलिटी आवश्यक'
एक मानक के अनुसार एयरपोर्ट पर लैंडिग के लिए लिए कम से कम 100 मीटर की साफ विजिबिलिटी आवश्यक है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट ने इसका व्यवस्था कर लिया है. अब देखना यह है कि पटना एयरपोर्ट पर ठंड के समय में सही समय से फ्लाइट का परिचालन हो पाता है या नहीं.