पटना: राजधानी में इस बार हुए जलजमाव से लोगों की परेशानी अभी तक समाप्त नहीं हुई है. कई इलाकों में अभी भी जलजमाव है. लोगों में अब जलजमाव के कारण काफी आक्रोश है. सरकार के विरोध में कई जगहों पर हंगामा और प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
जलजमाव को लेकर हाई लेवल बैठक
जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री ने सोमवार को हाई लेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी नजर है. वहीं, बीजेपी के विधायकों ने ईटीवी भारत के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों से अपील की है कि जलजमाव के बाद कूड़ा हटाने के लिए अधिक से अधिक गाड़ियों और कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए.
अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
बता दें कि शनिवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बैठक कर कई विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, मुख्यमंत्री सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहे हैं. जिसमें आगे की रणनीति तैयार होगी. बैठक में जलजमाव के लिए दोषी लोगों पर करवाई भी की जा सकती है.
दोषी लोगों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि हम लोग पहले से कहते रहे हैं कि जल निकासी के बाद समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में जलजमाव के लिए जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आगे जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी.
उच्चस्तरीय बैठक पर विपक्ष की भी नजर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने राजधानी में जलजमाव को लेकर कहा कि 10 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, सरकारी अधिकारियों में सरकार के प्रति डर समाप्त हो गया है. जरूरी है कि मुख्यमंत्री बैठक में कोई बड़ा फैसला लें.