पटना: राजधानी में आई जलजमाव की विकराल स्थिति के बाद अब नीतीश सरकार फुल ऑन एक्शन में है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने जलजमाव की रिपोर्ट पर एक मैराथन बैठक भी की. 4 घंटे तक चली इस बैठक के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी. वहीं, दूसरी ओर एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है.
बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद मंगलवार को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी पटना एक महीने के भीतर सरकार को जांच और ड्रेनेज सिस्टम पर रिपोर्ट सौंपेगी.
मुख्य सचिव ने दी थी जानकारी. कौन है कमेटी का हेड...
- जलजमाव पर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
- एक माह में पटना के हालात पर देगी रिपोर्ट
- विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह होंगे प्रमुख
- अमृत लाल मीणा और एस सिद्धार्थ बने सदस्य
- आपदा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत भी बनाए गए इस कमेटी के सदस्य
सोमवार को हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया था कि जलजमाव को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी ग्राउंड पर जाकर लोगों की राय लेगी. चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेगी. एक माह के अंदर ये कमेटी सरकार को वो सारी रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे आने वाले समय में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.