बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गठित की गई उच्च स्तरीय कमेटी, एक महीने के अंदर सौंपेगी जलजमाव पर रिपोर्ट - Patna water logging

राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति के बाद सरकार एक्शन में है. इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है.

मुख्य सचिव ने दी थी जानकारी.

By

Published : Oct 15, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:11 AM IST

पटना: राजधानी में आई जलजमाव की विकराल स्थिति के बाद अब नीतीश सरकार फुल ऑन एक्शन में है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने जलजमाव की रिपोर्ट पर एक मैराथन बैठक भी की. 4 घंटे तक चली इस बैठक के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी. वहीं, दूसरी ओर एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है.

बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद मंगलवार को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी पटना एक महीने के भीतर सरकार को जांच और ड्रेनेज सिस्टम पर रिपोर्ट सौंपेगी.

मुख्य सचिव ने दी थी जानकारी.

कौन है कमेटी का हेड...

  • जलजमाव पर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
  • एक माह में पटना के हालात पर देगी रिपोर्ट
  • विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह होंगे प्रमुख
  • अमृत लाल मीणा और एस सिद्धार्थ बने सदस्य
  • आपदा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत भी बनाए गए इस कमेटी के सदस्य

सोमवार को हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया था कि जलजमाव को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी ग्राउंड पर जाकर लोगों की राय लेगी. चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेगी. एक माह के अंदर ये कमेटी सरकार को वो सारी रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे आने वाले समय में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details