पटनाः हाईकोर्ट समेत राज्य की अन्य अदालतों में बड़ी संख्या में शराबबन्दी से सम्बंधित मामले लम्बित होने के कारण पटना हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है. इस मामले में न्यायालय ने राज्य सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने पूछा क्यों लंबित है मामला?
इस मामले पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने गुरुवार को सुनवाई की. कोर्ट ने राज्य सरकार को ये बताने को कहा कि इतने बड़े पैमाने पर शराबबन्दी से संबंधित मामले राज्य की अदालतों में सुनवाई के लिए लंबित क्यों हैं. इसमें बड़े पैमाने पर अदालतों के जरिए जमानत भी दी गई है. अदालत ने राज्य सरकार को इस मामले में स्पष्ट जवाब देने को कहा है.