पटना:दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है. ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में धमाके को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों के एसपी, रेल एसपी समेत सभी जोन के डीआईजी और आईजी को अलर्ट जारी किया है. इस बात की सूचना बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने दी है.