पटना: गुरुवार से भारतीय मजदूर संघ की ओर से प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए सहायता केंद्र की शुरुआत पटना के गर्दनीबाग स्थित रोड नंबर एक में की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन किया. इस दौरान दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे.
मजदूरों को हो रही परेशानी
बता दें लॉकडाउन की वजह से काफी संख्या में बिहार प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. कई प्रवासी मजदूरों को काफी समस्याएं भी हो रही है. उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए बिहार मजदूर संघ ने इस सहायता केंद्र की शुरुआत की है. साथ ही प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए 24 घंटे कार्य करने वाले चार टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं.
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सहायता केंद्र की शुरुआत जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
इसके लिए वेब लिंक भी जारी किया गया है. वेब लिंक है migrantworkershelpdesk.blogspot.com. वहीं इसके लिए हेल्पलाइन नंबर - 797978 0365, 94300 33099, 97711 20355, 93080 24989 जारी किया गया है. इन सभी नंबर या वेब लिंक पर प्रवासी मजदूरों के लिए 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी.
सहायता पहुंचाने की कोशिश
इस केंद्र की ओर से प्रवासी मजदूरों को हरसंभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि मजदूर संघ की ओर से काफी अच्छी पहल की गई है. इससे बिहार लौट रहे हमारे प्रवासी मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा. वहीं जिला मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को काफी समस्या होती है. इसलिए इस हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. इसके तहत उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.