बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भारी बारिश का रेल सेवा पर असर, 30 ट्रेनें रहेंगी रद्द - bihar flood

भारी बारिश का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है. भारी बारिश से उत्तर-पूर्व रेलवे के बलिया-छपरा सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. वहीं बारिश के कारण 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बिहार में भारी बारिश का रेल सेवा पर असर

By

Published : Sep 30, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:15 AM IST

पटना:बिहार में लगातार हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब हालात ऐसे हो गये हैं कि रेल सेवा पर भी असर होने लगा है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. 26 रुटों को बदल दिया गया है. वहीं 21 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. पटना सहित कई जिलो के स्कूल को बंद कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी में होने वाले एग्जाम को रद्द कर दिया गया है.

तीस ट्रेनों को किया गया रद्द

30 ट्रेनों को किया गया रद्द
कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस भारी बारिश का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है. भारी बारिश से उत्तर-पूर्व रेलवे के बलिया-छपरा सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. वहीं बारिश के कारण 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनके अलावा 26 रुटों को बदल दिया गया है. 21 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.

पटरियों पर भरा पानी

स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
राजधानी सहित कई जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना में हालात को देखते हुए पटना यूनिवर्सिटी में सोमवार की सभी क्लासेस को कैंसिल कर दिया गया है. लोगों को घर से ना निकलने की अपील की गई है. वहीं मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी सोमवार को होने वाले एग्जाम को भी रद्द कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details