पटना: बिहार में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने पटना समेत मध्य बिहार के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार दक्षिण-पश्चिम बिहार के कई जिलों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई गई है.
अब तक 73 की मौत
मौसम विभाग ने बिहार के पटना, वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि पटना में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या अभी भी बनी हुई है. बारिश की वजह से अभी तक राज्य में 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
बारिश का अलर्ट