बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ पटना, सड़कें हुईं जलमग्न - सड़कें हुई जलमग्न

पटना में मूसलाधार बारिश से शहरवासियों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कें हुई जलमग्न

By

Published : Sep 21, 2019, 8:42 PM IST

पटनाःराजधानी पटना में हुई 1 घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरे शहर में पानी भर गया. पटना की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में घुसा पानी
राजधानी के आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से पटना वासियों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे पहले हुई बारिश से राजधानी पटना के दर्जनों पेड़ गिर गए थे. वहीं विभिन्न इलाकों में और घरों में बारिश का पानी घुस गया था. जिससे नगरवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था और अभी पानी निकला भी नहीं था कि आज फिर से मूसलाधार बारिश ने पूरे पटना को डूबो दिया.

सड़कें हुईं जलमग्न

सड़कों पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार
वहीं, गांधी मैदान के कदम कुआं और कंकड़बाग इलाके की सड़कें भी पूरी तरह से जलमग्न हो गईं. बारिश के बाद सड़क पर जल जमाव से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और बारिश के पानी में धीरे-धीरे गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आईं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

1 घंटे की बारिश से पूरा पटना हुआ पानी-पानी

जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी
छज्जू बाग इलाके में भी टीएन बनर्जी पथ पर घुटना भर पानी जमा हो गया. 1 घंटे की इस बारिश ने नगर-निगम के उन तमाम दावों की पोल खोल दी. जिसमें यह दावा किया जाता रहा कि यहां की सड़कों पर जलजमाव नहीं होगा. इसके लिए निगम की तरफ से तमाम उपाय किए जा चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी इस तरह की बारिश होती है तो सड़कों की यही दशा हो जाती है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम आकर नाले के ब्लॉकेज को हटाती है. जिसके बाद पानी का निकासी हो पाता है. अगर नगर निगम इस पर पहले से ही ध्यान देता तो इतनी समस्याएं नहीं होतीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details