पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच स्वास्थ्य सेवा और अस्पतालों की लचर व्यवस्था के मामले पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया है. अब इस मामले पर फिर से सुनवाई 13 अगस्त को की जाएगी. हालांकि पिछली बार की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना संकट से निबटने, कोरोना मरीजों की जांच और इलाज व्यवस्था का पूरा ब्यौरा मांगा था.
बता दें कि इसके साथ ही हाईकोर्ट की ओर से जिलास्तरीय कोरोना अस्पतालों की भी जानकारी मांगी गई थी. इन अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों, नर्स और मेडिकलकर्मियों कू विस्तृत जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया है. ये सुनवाई दिनेश कुमार सिंह की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ सुनवाई कर रही है.
राजधानी में बदइंतजामी को लेकर जबाव तलब
इसके अवलावा हाई कोर्ट की ओर से राजधानी पटना में भी एम्स, पीएमसीएच और एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में बदइंतजामी को लेकर भी जबाव तलब किया गया है. क्योंकि यहां उचित इंतजाम नहीं होने से आम लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर हरेक दिन आंकड़े जारी किए जाते हैं.