बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना-गया राजमार्ग याचिका पर सुनवाई टली, 22 जून को होगी अगली सुनवाई - पटना हाई कोर्ट

पटना-गया एनएच मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. चीफ जस्टिस की खंडपीठ नहीं होने के कारण सुनवाई टली है.

patna
patna

By

Published : Jun 15, 2020, 3:11 PM IST

पटना: सोमवार को पटना-गया हाई-वे बदहाल सड़क मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब ये सुनवाई 22 जून को होगी. चीफ जस्टिस की खंडपीठ नहीं होने के कारण सुनवाई को टाली गई. बता दें कि प्रतिज्ञा नामक संस्था और अन्य की जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ सुनवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की थी. इसके अलावा कोर्ट ने राज्य सरकार को बोधगया मंदिर के आसपास की सड़कों के संबंध में ब्यौरा पेश करने का निर्देश दिया था.

22 जून को होगी सुनावई
पटना और गया ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शहरों के बीच मात्र 100 किलोमीटर का फासला है. लेकिन सड़क की बदहाली की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मामले पर अगली सुनवाई 22 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details