बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की सजा बढ़ाने की सुनवाई याचिका टली, CBI ने की थी सजा बढ़ाने की अपील - लालू यादव की सजा

चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और अन्य की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वह पहले भी चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर चुके हैं. इस वजह से वे इसकी सुनावाई नहीं कर सकते.

By

Published : Jun 11, 2020, 10:08 PM IST

रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव और अन्य की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. इस मामले पर सुनवाई के लिए हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और राजेश कुमार को सूचीबद्ध किया गया था. अदालत ने इस मामले को सुनने से इनकार करते हुए, दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव, बेक जूलियस और अन्य को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट की एर से दायर याचिका पर सुनावाई होनी थी. अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. इस दौरान सीबीआई के अधिवक्ता और लालू के अधिवक्ताओं ने भी अपने-अपने घर से ही अपना पक्ष रखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'दूसरे बेंच में स्थानांतरित'
मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वह पहले भी चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर चुके हैं. इसलिए वे इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकते. जिसके बाद उन्होंने मामले को दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें-बोले शिवानंद तिवारी- 'नीतीश को नहीं है खुद पर भरोसा, चुनाव जीतने के लिए कर रहे लालू नाम का जाप'

3 साल की मिली है सजा
बता दें कि चारा घोटाला के मामले में सीबीआई की निचली अदालत से लालू प्रसाद और अन्य कई लोगों को 3 साल 6 महीने की सजा दी गई है. सीबीआई ने इसी सजा को बढ़ाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. सीबीआई का कहना है कि इसी मामले के एक आरोपी जगदीश शर्मा को 7 साल की सजा दी गई है. इसलिए यह लोग भी उतने ही दोषी हैं और लालू यादव की सजा भी उतनी ही कर दी जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details