पटनाःपटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण (Encroachment On Waqf Board Land) मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पटना के डीएम को जांच कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया. इस मामले में जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ ने मंसूर आलम द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई की.
ये भी पढ़ेंःपटना हाईकोर्टः बैंककर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने के मामले में सुनवाई, चुनाव आयोग से जवाब-तलब
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि फुलवारीशरीफ में टमटम पड़ाव के पास 3.5 एकड़ में सुन्नी वक्फ बोर्ड का काफी समय से कब्रिस्तान है. यह मिनहाज रहमातुल्लाह अल्लाएह मजार और बाबा मखदूम साहेब मजार के नाम से जाना जाता है. इस जमीन को सुल्तान मियां नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. अतिक्रमण करने वाले इस कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से दुकान का निर्माण भी करने लगे हैं.