बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री - कोरोना वायरस

बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है. वहीं, लोगों को मास्क पहनने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है. कहीं ना कहीं सरकार पूरी तरह से कोरोना के सेकेंड वेब से लोगों को जागरूक कर रही है.

PATNA
'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं

By

Published : Apr 6, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 3:46 PM IST

पटना:बिहार में लागातर कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है. लागातर स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में फिलहाल लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति नहीं आई है.

ये भी पढ़ें... पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने फाइन

सरकार की अपील
मंगल पांडे ने कहा, फिलहाल, बिहार में एक्टिव मरीज लगभग 4 हजार है. इसके बावजूद विभाग पूरी तरह तैयार है और सभी अस्पतालों में बेड बढ़ाये जा रहे हैं. लागातर सरकार लोगों को भी सचेत रहने की अपील कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. इसको लेकर हमलोग अभियान भी चला रखे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें... कोरोना को लेकर प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई सख्त निर्देश

'हमारा लक्ष्य है कि लोग सचेत होकर नियमित रूप से मास्क पहनें, सेनिटाइजर का उपयोग करें और सोसल डिस्टेंस का पालन करें. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में किस तरह सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाय, इसको लेकर भी स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी दी गयी है. हम चाहते हैं कि संक्रमण कम हो इसको लेकर लोग जागरूक हों. निश्चित तौर पर इससे हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ सकेंगे'.- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated : Apr 6, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details