बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच के नवनिर्मित इमरजेंसी भवन का किया निरीक्षण - Surgical Emergency Building

सर्जिकल इमरजेंसी भवन का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को पीएमसीएच के रिनोवेटेड इमरजेंसी भवन का उद्घाटन होना है और इसी को देखने आज वे खुद यहां पहुंचे है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच का इमरजेंसी पूरी तरह से बदल गया है और अब यह सभी सुविधाओं से लैस हो चुका है.

Patna
स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच के नवनिर्मित इमरजेंसी भवन का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 22, 2020, 6:00 AM IST

पटना: जिले में पीएमसीएच के नवनिर्मित सर्जिकल इमरजेंसी भवन का सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने निरीक्षण किया है. वहीं, निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधीक्षक, प्रिंसिपल समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे. बता दें, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस नए सर्जिकल इमरजेंसी भवन का उद्घाटन होना है. इसी को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री ने इन भवन का निरीक्षण किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच के नवनिर्मित इमरजेंसी भवन का किया निरीक्षण

पटना के पीएमसीएच अस्पताल में अब मिलेगी 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा

बता दें कि अस्पताल के सेंट्रल इमरजेंसी में पहले से 4 मॉड्यूलर ओटी मौजूद है. वहीं, अब नए सर्जिकल इमरजेंसी भवन में 5 ओर मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया है, जिसके बाद अब पीएमसीएच के इमरजेंसी में अब 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा मिलेगी. वहीं, सर्जिकल इमरजेंसी के उद्घाटन के बाद टाटा वार्ड में चल रहे मेडिकल इमरजेंसी को सेंट्रल इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा और अब पीएमसीएच के इमरजेंसी में एक ही छत के नीचे मरीजों को सारी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस भवन में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासोनोग्राफी, एक्स-रे समेत सभी रेडियोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

नए सर्जिकल इमरजेंसी भवन का मंगलवार को सीएम करेंगे उद्घाटन

सर्जिकल इमरजेंसी भवन का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को पीएमसीएच के रिनोवेटेड इमरजेंसी भवन का उद्घाटन होना है और इसी को देखने आज वे खुद यहां पहुंचे है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच का इमरजेंसी पूरी तरह से बदल गया है और अब यह सभी सुविधाओं से लैस हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूर इलाके से आने वाले मरीजों को अस्पताल में आए नए बदलाव को देख एक प्रत्यक्ष परिवर्तन देखने को मिलेगा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा में भी अब अस्पताल में इजाफा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details