पटना:राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से रविवार को कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. इसके लिए प्रत्येक जिला के 4 स्वास्थ्य कर्मी का चयन किया गया था. राज्य स्वास्थ्य समिति की स्टेट सर्विलांस अधिकारी रागिनी मिश्रा ने बताया कि हम पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं.
राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में समिति की तरफ से सभी जिलों के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया. इस रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को कोरोना वायरस को लेकर प्रशिक्षण किया गया. इसमें प्रत्येक जिला के लिए चार स्वास्थ्य कर्मी और प्रत्येक ब्लॉक से एक स्वास्थ्य कर्मी का चयन किया गया. इसके अलावा राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में भी रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गयी है.