पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. प्रमोद झा औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनके पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अस्पतालकर्मियों के अटेंडेंस की जांच की.
पटना: स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सदर अस्पताल का लिया जायजा, ब्लड बैंक शुरू करने की कही बात - Patna
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमोद झा ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का औचक निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ब्लड बैंक को फिर से शुरू करने की बात कही.
प्रसव विभाग के साथ इमरजेंसी दवा वितरण की जांच
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने प्रसव विभाग के साथ इमरजेंसी दवा वितरण की भी जांच की. निदेशक प्रमोद झा ने बताया कि यह औचक निरीक्षण रूटीन जांच है. उन्होंने कहा कि जांच संतोषजनक रहा. निदेशक ने बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक फिर से शुरू की जाएगी.
एक महीने भी नहीं चल सका ब्लड बैंक
बता दें कि कुछ साल पहले बाढ़ सदर अस्पताल में पूरे तामझाम के साथ ब्लड बैंक की स्थापना की गई थी. लेकिन विभाग की लापरवाही के वजह से वह एक महीने भी सुचारू रूप से नहीं चल सका. जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया.