पटना (मसौढ़ी):प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांव से तकरीबन सैकड़ों गर्भवतीमहिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई है.
वहीं, प्रसव से पहले सभी तरह की जानकारियां दी गई है और कई तरह की दवाइयों को देते हुए उनके खान-पान, रहन-सहन और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देते हुए उन सबों के बीच में फल का भी वितरण किया गया है.
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरूक करना और जच्चा-बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना इस योजना का उद्देश रहा है.
यह भी पढ़ें -सहरसा: DM ने स्वास्थ्य-उप केंद्र में 5 बेड के प्रसव सेंटर का किया उद्घाटन
महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित
महिलाओं को पहले 6 महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं को पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए खाने-पीने के लिए फल और कई तरह के विटामिन की दवाइयां भी दी गई है.