पटना: कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश सहमा हुआ है. वहीं, इसके संक्रमण को फैलन से रोकने के लिए सरकार की ओर से 3 मई तक पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पटना के अंगमकुआं शीतला मंदिर में हवन कर माता से कोरोना से मुक्ति की कामना की जा रही है.
पटना: कोरोना वायरस से मुक्ति को लेकर किया गया हवन - पुजारी मनोज माली
कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिये शनिवार को अगमकुआं शीतला मंदिर में पुजारी मनोज माली के नेतृत्व में हवन किया गया. पुजारी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें.
अगमकुआं शीतला मंदिर में हवन
कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिये शनिवार को अगमकुआं शीतला मंदिर में पुजारी मनोज माली के नेतृत्व में हवन किया गया. जहां 108 बार हवन का जाप हुआ. पुजारी मनोज ने बताया कि कोरोना का संक्रमण दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, इससे निजात पाने के लिए किसी भी देश ने वैक्सीन नहीं बनाया. इसलिए हम लोग हवन के माध्यम से मां की अराधना कर रहे हैं.
घर में रहने की अपील
पुजारी ने कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं की नगरी है. भगवान ही भक्तों पर चमत्कार कर कोरोना जैसे महामारी का अंत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लॉकडाउन का पालन करें.