पटना: बॉलीबुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में लोग अपने अपने तरीके से पूजा-पाठ, धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पटना में भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पूजा-पाठ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पटनासिटी स्थित शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में में सुशांत फैंस क्लब और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हवन कर सवा लाख बार हनुमान चालीसा का पाठ किया.
पटना : सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए मंदिर में किया गया हवन - मंदिर में किया गया हवन
पटना में अभिनेता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पूजा-पाठ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पटनासिटी स्थित शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में सुशांत फैंस क्लब और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हवन कर सवा लाख बार हनुमान चालीसा का पाठ किया.
सुशांत सिंह राजपूत के मामले सीबीआई जांच की मांग कर रहे लोग अब इस जांच से अभिनेता के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं. इस हवन में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ पुलिस के जवान भी शामिल रहे.
दिवंगत अभिनेता के परिवार को मिले न्याय
सुशांत फैंस-समाजिक संगठन के कर्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों की लगातार कोशिश और प्रार्थनाओं का ही फल है कि इस केस को अब सीबीआई को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि इस जांच से दिवंगत अभिनेता और उनके परिवार को न्याय मिले.