चंडीगढ़: ईटीवी भारत ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के बीच प्रदेश से पलायन कर चुके मजदूरों को वापस लाने को लेकर सरकार की कोशिशों की जानकारी दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजदूर हमारी धरोहर है अगर वो प्रदेश में लौटना चाहते हैं तो सरकार उसके लिए सभी व्यवस्थाएं करेगी.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में हमें डिमाइग्रेशन भी करना पड़े तो हम करेंगे. हमने एक हजार बसों को स्टैंडबाई पर रखा हुआ है, जहां से भी डिमांड आएगी हम बसों को भेजेंगे. दुष्यंत ने कहा कि 8 लाख लोगों ने अपने घर जाने के लिए आवेदन किया था. उसमें से 9 हजार लोग हरियाणा वापस आना चाहते हैं, धीरे-धीरे ये नंबर और ज्यादा बढ़ेगा.
'यूपी और बिहार के सीएम से बात करूंगा'
डिप्टी सीएम ने कहा कि मजदूर हमारी धरोहर है. हरियाणा सरकार रिवर्स माइग्रेशन पर मंथन कर रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा यूपी और बिहार के मजदूर थे. हम यूपी और बिहार राज्य से मजदूरों को वापस लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि मैं यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करूंगा.