पटना:पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. व्यवसायी की हत्या कर शव को एलएनटी फोर लेन के किनारे फेंक दिया गया. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई की माने तो जमीन विवाद को लेकर ये हत्या की गई है.
पुलिस ने शव के पास ही व्यवसायी का फोन और बाइक बरामद की है. पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड में डॉयल घर के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हाजीपुर नगर थाना के गुडरीबाजार निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. पंकज हाजीपुर में हार्डवेयर व्यवसायी था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जमीन विवाद को लेकर हत्या- परिजन
पंकज के भाई संतोष कुमार की माने तो उनका भाई रविवार को दोपहर में किसी काम के लिए बाइक लेकर घर से बाहर निकले था. पंकज ने बताया था कि वो अपने दोस्त के यहां भी जाएगा. लेकिन रात के 12 बजे पुलिस ने फोन पर उनकी मौत की सूचना दी. शरीर पर लगे जख्मों से साफ प्रतीत होता है कि किसी ने मेरे भाई की हत्या की है. वहीं, संतोष ने पड़ोस में रहने वाले रौशन कुमार पर जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.
पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद सिपाही इंद्र राय ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एलएनटी फोर लेन में एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है. आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.