पटनाः बिहार में मिल रही जबरदस्त जीत से उत्साहित एनडीए के कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं. बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी अपने तरीके से जश्न मना रही हैं. कोई डमरु बजा रही हैं, तो कोई तबला और कोई शंख फूंक रही हैं.
बीजेपी कार्यालय में खुशी
बीजेपी कार्यालय में हर तरफ खुशी का माहौल दिख रहा है. कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. तो महिलाएं जीत से गदगद हो रही हैं. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गीत गाया कि मोदी की सुनामी कमाल बवाल रे, जनता तो है मोदी जी के साथ-साथ रे.
खुशी मनाते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्या जनता ने दिया आशीर्वाद
जश्न के माहौल में डूबी महिलाओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और नरेंद्र मोदी की जयकार की. महिलाओं ने कहा कि पहले तो मोदी हर घर में थे. लेकिन अब वो चप्पे-चप्पे पर हैं. महिलाओं का कहना है कि जनता ने उन्हें पीएम बनने के लिए दोबारा आशीर्वाद दिया है.
महिलाओं ने की थी अधिक वोटिंग
मालूम हो कि बिहार में सातों चरण में हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 4.66 फीसदी अधिक मतदान किया था. इसमें पुरुष ने 55.26 फीसदी, जबकि महिलाओं ने 59.92 फीसदी मतदान किया था. इस बार कुल 7 करोड़ 12 लाख 16 हजार 290 मतदाता थे. इनमें तीन करोड़ 75 लाख 35 हजार 743 पुरुष तो 3 करोड़ 35 लाख 25 हजार 722 महिला मतदाताएं शामिल हैं.