पटना: रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों से मन्दिर नहीं आने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:बिहार के लिए गौरव की बात: महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को मिला शुद्धता प्रमाण पत्र
"रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में भक्तों की सुख-शान्ति और कोरोना संकट से मुक्ति के लिए विशेष पूजा होगी. भक्तों के लिए जियो टीवी के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. मंदिर में तीनों निर्धारित स्थानों पर महावीरी ध्वज बदले जाएंगे. मुख्य पूजा मन्दिर परिसर के उत्तरी भाग में स्थित ध्वज के पास होगी. कार्यालय के निकट दूसरे ध्वज स्थल पर पूर्व की भांति भक्तों के नाम, गोत्र आदि के संकल्प के साथ ध्वज लगाए जाएंगे. मन्दिर काउंटर से इसके लिए भक्तों ने रसीद कटाई है. शनिदेव के निकट स्थित महावीरी ध्वज भी बदला जाएगा. हर वर्ष रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में 3-4 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे. इसके लिए पुलिस-प्रशासन के सहयोग से विशेष इंतजाम किए जाते रहे हैं"- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, मंदिर न्यास समिति