पटना: लालू यादव से मिलने रांची गई राजद विधायक समता देवी को क्वारंटीन किया गया है. इस पर बिहार में सियासत तेज़ हो गयी है. हाल ही में महागठबंधन से अलग हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा कि दलित विधायक होने के कारण ही रांची में समता देवी को क्वारंटीन किया गया. जबकि इससे पहले लालू यादव से मिलने तेज प्रताप यादव और अखिलेश सिंह भी गए थे. उन्हें क्वारंटीन नहीं किया गया.
'मुसहर जाति से होने के कारण समता देवी को किया गया क्वारंटीन, NDA में हो जाएं शामिल'
हम प्रवक्ता बिजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन से जब से मांझी जी अलग हुए है, राजद दलित जाति के लोगों पर अत्याचार कर रही है. भुइयां मुसहर समाज से होने के कारण लालू यादव के इशारे पर समता देवी को क्वारंटीन किया गया है.
हम प्रवक्ता बिजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन से जब से मांझी जी अलग हुए हैं, राजद ने दलित जाति के लोगों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है. समता देवी चूंकि भुइयां मुसहर समाज से आती हैं. इसीलिए लालू यादव के इशारे पर उन्हें क्वारंटीन किया गया है, जो कि गलत है.
एनडीए में शामिल हो जाएं समता देवी
हम प्रवक्ता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय प्रमुख जीतन राम मांझी ने झारखंड के अधिकारियों से इसपर बाबत बातचीत भी की है. निश्चित तौर पर जो हुआ है वह गलत है. उन्होंने कहा कि राजद शुरू से ही दलित विरोधी पार्टी रही है और यही कारण है कि हम लोग उससे अलग हुए हैं. अब उनका असली चेहरा भी धीरे-धीरे सामने आने लगा है. साथ ही उन्होंने राजद विधायक समता देवी को एनडीए में आने का न्यौता भी दिया. उन्होंने कहा कि समता देवी को एनडीए गठबंधन मे आ जाना चाहिए. यहां किसी भी समाज के लोगों को पूरा मान सम्मान मिलता है.