पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर बड़ा हमला बोला है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि कोई भी कुछ भी कहे, लेकिन हमारी पार्टी ये मानती है कि चिराग पासवान एनडीए (NDA) का हिस्सा नहीं है.
ये भी पढ़ें-BJP नेता नीरज बबलू का बड़ा बयान, 'चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे'
दानिश रिजवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से चिराग पासवान ने खुले मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को लेकर बातें की थी, वो कहीं से भी उचित नहीं था. पूरे बिहार में उनके नेताओं ने महागठबंधन का साथ दिया और महागठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जितवाने में मदद की, जो सर्वविदित है.
बावजूद इसके बीजेपी के जो नेता चिराग पासवान को लेकर इस तरह का बयान देते हैं कि वो एनडीए के अंग हैं, वो गलत हैं. वे चिराग द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अपमान को भूलकर ऐसा कह रहे हैं, उन्हें वो भुलाना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें-'चिराग और तेजस्वी के साथ आने से NDA की सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
''बिहार में अधिकांश सीट महागठबंधन वहीं जीता है, जहां चिराग पासवान की पार्टी चुनाव लड़ रही थी. इससे साबित हो गया है कि कहीं ना कहीं चिराग पासवान ने पिछले चुनाव में महागठबंधन को अपने उम्मीदवार के द्वारा मदद की है. हमारी पार्टी शुरू से ही ये कहती रही है कि चिराग पासवान ने कभी भी हम लोगों का साथ नहीं दिया है. हमारी पार्टी का साफ-साफ मानना है कि चिराग जैसे नेता कभी भी एनडीए का अंग नहीं हो सकते हैं, जिनकी विचारधारा अलग हो और जो अपने गठबंधन धर्म भी निभा नहीं सकते हों.''- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
बता दें कि नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि एलजेपी नेता चिराग पासवान अभी भी एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात पर कहा कि किसी की किसी के साथ नजदीकियां बढ़ सकती है, ये अलग बात है.