पटना:सीएए और एनआरसी के विरोध और अन्य 30 सूत्री मांगों को लेकर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ ने गांधी मैदान स्थित रामगुलाम चौक से राजभवन मार्च निकाला. इस मार्च में शामिल युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से सीएए वापस लेने की मांग की. साथ ही राज्य सरकार से प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने की भी मांग की.
CAA और NRC के विरोध में HAM ने निकाला राजभवन मार्च, पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोका - सीएए और एनआरसी के विरोध में हम का राजभवन मार्च
हम के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार शास्त्री ने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जबतक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम की ओर से इसका विरोध जारी रहेगा.
हम के युवा प्रकोष्ठ की ओर से निकाले गए इस राजभवन मार्च को पटना पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास ही रोक दिया. दरअसल प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण इस मार्च को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान हम के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार शास्त्री ने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जबतक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम की ओर से इसका विरोध जारी रहेगा.
काफी देर तक डटे रहे हम कार्यकर्ता
बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में सीएए का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में हम के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध मार्च निकाला. इस मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर भी रोक लगाने की मांग की. वहीं, हम के इस मार्च को पुलिस ने रोक दिया लेकिन वो अपनी मांगो लेकर काफी देर तक जेपी गोलंबर पर डटे रहे.