बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों की चिंता करे सरकार- HAM - रोजी-रोटी की समस्या

लॉक डाउन के बिहार सहित कई राज्यों के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. दैनिक मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई. इसी को लेकर हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने मजदूरों की समस्या पर सरकार से ध्यान देने की अपील की है.

patna
patna

By

Published : Apr 15, 2020, 7:49 PM IST

पटना: लॉक डाउन के कारण बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं. इस कारण दैनिक मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है. हम पार्टी ने सरकार से मांग की है कि जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं सरकार उनकी चिंता करें. साथ ही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने मजदूरों की समस्या पर चिंता जाहिर की है.

'मजदूरों की समस्या पर ध्यान दे सरकार'
लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र और गुजरात में बड़ी संख्या में बिहार सहित कई राज्यों के दैनिक मजदूर फंसे हैं. इसके अलावा राजस्थान के कोटा में बिहार के हजारों छात्र फंसे हैं. हम पार्टी की ओर से सरकार से फंसे लोगों की समस्या पर ध्यान देने की मांग उठी है. बता दें कि दैनिक मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस कारण वे परेशान हैं.

हम नेता ने की प्रेस वार्ता

भूखे मरने की आ गई नौबत
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं. उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या है. अब उनके भूखो मरने की नौबत आ गई है. राज्य सरकार उनके लिए इंतजाम नहीं कर पा रही है. ऐसे में गरीब कोरोना से तो नहीं, पर भूखे जरूर मर जाएंगे. सरकार को अगर लॉकडाउन को सफल बनाना है तो इनकी समस्याओं पर ध्यान देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details