पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को वाल्मीकिनगर (HAM National Executive Meeting) में होगी. जिसको लेकर पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. जिसमें बिहार में शराबबंदी की समीक्षा और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- JDU कार्यालय के सामने धरना पर बैठे वार्ड सचिव, कहा- 4 साल से मानदेय के रुप में 1 रुपया भी नहीं दे सकी सरकार
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकरहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, महासचिव संतोष कुमार सुमन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी चर्चा (Discussed About UP Elections in HAM Meeting) होगी. पार्टी इस बार यूपी चुनाव भी लड़ना चाहती है. जिसको लेकर संगठन को भी उत्तर प्रदेश में मजबूत किया जा रहा है.
इस पर पार्टी के नेताओं के साथ मंथन होगा. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में जिस तरह एनडीए गठबंधन में उनकी पार्टी साथ हैं. वही स्थिति उत्तर प्रदेश में भी हो और उनकी पार्टी को भी चुनाव लड़ने के लिए सीट मिले. अगर गंठबंधन में बात नहीं बनी तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके लेकर सीटों का चयन किया जा रहा है.