पटना: कांग्रेस की 'जन आकांक्षा रैली' में सहयोगी दलों को भी आमंत्रित किया गया है. कई नेता शामिल होने पहुंच रहे है. लेकिन इस बीच हम के नेता रैली से बाहर निकल गए है.
'आकांक्षा' पूरी नहीं हुई तो नाराज हुए HAM नेता, रैली स्थल से निकले बाहर - Manjhi
कांग्रेस की रैली में बिहार के सहयोगी दलों को भी आमंत्रित किया गया. वहीं हम के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें बैठाने की व्यवस्था नहीं की गई और इसलिए वे रैली से बाहर निकल गए.
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने आरोप लगाया कि रैली में निमंत्रण देकर बुलाया गया लेकिन बैठाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. कांग्रेस बड़ी पार्टी है लेकिन बचकाना तरीके से आयोजन किया गया है. जीतन राम मांझी को मुख्य मंच पर जगह दी गई है इसलिए उन्हें छोड़कर सभी कार्यकर्ता रैली से लौट रहे है.
वहीं पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि जब सहयोगी दल को बुलाया गया था तब बैठने की व्यवस्था भी करनी चाहिए थी, अपना मान-सम्मान खो कर कोई यहां नहीं रहेगा. हालांकि रैली की सफलता को लेकर वे आश्वस्त नजर आए.