पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है और बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी नालंदा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत (Suspicious Death of Many People in Nalanda) हो गई है. जिसके बाद बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सियासत जारी है. शराबबंदी कानून पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि शराबबंदी कानून से सिर्फ बिहार के गरीब लोगों को दिक्कत हो रही है. जो लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं, वो गरीब है और मुख्यमंत्री इस बात को समझ नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें-BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?
''हमारे नेता मांझी जी ने शराबबंदी कानून का शुरू से विरोध किया है. मुख्यमंत्री से बार-बार अपील करते हैं कि गुजरात मॉडल शराबबंदी लागू की जाय. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. लगातार जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं. एक बार फिर से हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि शराबबंदी कानून की समीक्षा हो, जो कानून है उसमें बदलाव किया जाए, जिससे गरीब जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.''-दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता